बीकानेर/निसं। धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धूमावती माताओं की त्रैमासिक वित्तीय सेवा एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार दुबे, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनिल गुप्ता, जिला कलैक्टर, विनित कुमार, उप-महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक तथा द्वारका प्रसाद पचीसिया, अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ थे। समारोह का शुभारम्भ ट्रस्ट के अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन और धूमावती माता की पूजा द्वारा किया गया तथा समारोह में ट्रस्ट की ओर से लगभग 86 धूमावती माताओं (विधवाओं) को 600/- रुपये प्रति-त्रैमासिक विश्रीय सेवा प्रदान की गई। मुख्य अतिथि जिला कलैक्टर अनिल गुप्ता ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाता है तथा लोगों में सेवा के प्रति प्रेरणा उत्पन्न होती है।
धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन
126