333
उदयपुर/निसं। जिस परिवार में वृद्धजनों का आदर व सम्मान होता है वहां समृद्धि का वास होता है। अत: हमें कभी भी वृद्धों की उपेक्षा नहीं करना चाहिए। हमें उनकी हर इच्छा और आवश्यकता का ध्यान
रखना चाहिए।
यह बात मंगलवार को नारायण सेवा संस्थान में ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम में संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने कही। उन्होंने कहा कि दीन-दु:खी व रोगियों की सेवा का कोई अवसर नहीं चूकना चाहिए। यही मानव धर्म है। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि औरों के लिए किया गया कार्य ही श्रेष्ठ है।