220
पाली/निसं। महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी सुमेरपुर में लगातार छठे दिन भी मंडी में कामकाज ठप्प रहा। मंडी में ऑक्शन एवं कोई भी व्यापारिक गतिविधि नहीं हुई। मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर ई-ऑक्शन (बोली) से माल बेचने के नए नियम लागू करने के विरोध में व्यापार संघ ने 16 अगस्त को महापड़ाव रखा। महापड़ाव में किसान संघर्ष समिति, ऑयल मिल्स एसोसिएशन, बाजार व्यापार मंडल, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, हमाल संघ एवं मुनिम संघ ने भी समर्थन दिया।
वहीं मंडी प्रशासन द्वारा ई-ऑक्शन (बोली) से माल बेचने का नया नियम लागू करने के विरोध में व्यापारियों ने अनिश्चिततकाल के लिए व्यापार बंद रखा।