नई दिल्ली। देश में नकद लेनदेन को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बड़े मूल्य वर्ग के नोटों की संख्या को धीरे-धीरे कम कर रहा है। अब एटीएम फीडिंग में 2000 रुपये के नोटों की संख्या पहले ही कम कर दी है, इसके साथ ही अब 500 के नोटों की भी संख्या कम की जाएगी। साल के अंत तक ज्यादात्तर एटीएम से केवल 100 के नोट ही निकलेंगे।
आरबीआई ने फिलहाल बैंकों को अपने कुल एटीएम में से कम से कम 10 फीसद में केवल सौ रुपये की नकद निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसका आदेश आरबीआइ ने पहले अक्टूबर में जारी किया था किंतु नोटबंदी के बाद इस पर अघोषित रोक लगा दी थी ताकि नकदी संकट अधिक न बढ़े। अब आरबीआइ ने फिर बैंकों से इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा गया है। भारतीय स्टेट बैंक के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक ऐसे एटीएम लगाने के निर्देश मिले हैं। पहले भी यह आदेश आया था। ये एटीएम खासकर बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके और अधिकतम हिट्स वाले बाजारों में लगेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
करेंसी चेस्ट के प्रबंधक का कहना है कि हमें मौखिक निर्देश मिले हैं छोटे नोट एटीएम में अधिक डाले जाएं। अक्टूबर में सौ के नए नोटों की बड़ी खेप आने की संभावना है। तब शायद अधिकतर एटीएम सौ रुपये से फीड होंगे। बैंकों ने एटीएम सप्लाई करने वाली कंपनियों को भी सौ रुपये के कैसेट वाली ही एटीएम के आर्डर देने शुरू कर दिए हैं।
