उदयपुर/निसं। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के अरावली सभागार में जीएसटी अकाउन्टिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लेखा विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यशाला में जयसिंह एवं प्रिन्स चौबिसा विषय विशेषज्ञ थे।
कार्यशाला के आरम्भ में अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने जीएसटी अकाउन्टिग के विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का यूसीसीआई में स्वागत करते हुए कहा कि यूसीसीआई द्वारा उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को जीएसटी के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यूसीसीआई में अलग-अलग ट्रेड एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों को जीएसटी कर प्रणाली सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु अब तक 20 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है। चौधरी ने बताया कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत अकाउन्टेन्ट्स को जीएसटी कर प्रणाली में अकाउन्टिग सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु यूसीसीआई के वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर में 21 अगस्त से प्रशिक्षण सत्र शुरु किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने जीएसटी अकाउन्टिग के विषय विशेषज्ञों का संक्षिप्त परिचय दिया।
तकनीकी सत्र के दौरान प्रिन्स चौबिसा द्वारा पावर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जीएसटी कर प्रणाली को सरल शब्दों में समझाते हुए इस कर प्रणाली के तहत अकाउन्टिंग एवं रिटर्न फाईलिंग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उपस्थित प्रतिभागियों की शकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में विषय विशेषज्ञ जयसिंह द्वारा अकाउन्टिंग एवं रिटर्न फाईलिंग हेतु तकनीकी सॉफ्टवेयर को उपयोग में लिये जाने के विषय में व्यावहारिक जानकारी एवं अकाउन्टेन्टस को जीएसटी के सम्बन्ध में पेश आ रही दिक्कतों का निराकरण किया गया।
जीएसटी कार्यशाला में उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों ने लिया भाग
141