Saturday, January 25, 2025 |
Home » लक्ष्मी विलास बैंक के सहयोग से स्पेस किड्ज इंडिया का प्रोजेक्ट एनएसएलवी कलाम-2 भरेगा उड़ान

लक्ष्मी विलास बैंक के सहयोग से स्पेस किड्ज इंडिया का प्रोजेक्ट एनएसएलवी कलाम-2 भरेगा उड़ान

by admin@bremedies
0 comments

चेन्नई/एजेंसी- लक्ष्मी विलास बैंक ने नासा द्वारा चयनित स्पेस किड्ज इंडिया के नए प्रोजेक्ट ‘एनएसएलवी कलाम-2Ó का समर्थन करने की घोषणा की है। यह एक 48 घंटे का मिशन है जिसमें एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से दोगुने आकार के एक पेलोड का निर्माण किया जाएगा। यह पेलोड नासा के वैज्ञानिक गुब्बारे में भेजा जाएगा जो स्ट्रैटोस्फियर में भेजा जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य भारत में अंतरिक्ष पर्यटन की व्यवहार्यता को समझना है और इस उद्देश्य से डेटा और मानव डीएनए नमूने इकक्रा करने के लिए इसे सेंसर से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका मकसद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में एक कार्यात्मक अंतरिक्ष प्रिंटर तैयार करने का भी है।
चेन्नई के छह छात्रों सहित कुल 8 छात्रों ने इस पेलोड को डिजाइन और विकसित किया है। ग्रहण की उपस्थिति के आधार पर, 24 अगस्त या 31 अगस्त को नासा के लैंगली अनुसंधान केंद्र से इस गुब्बारे को लॉन्च किया जाएगा।
बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए लक्ष्मी विलास बैंक के एमडी और सीईओ पी. मुखर्जी ने कहा कि एनएसएलवी कलाम परियोजना को सपोर्ट करना बच्चों के बीच नवप्रवर्तन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए लक्ष्मी विलास बैंक के कई कदमों में से एक है। हमने आकाश की ऊंचाइयों तक उड़ान भरने के लिए युवाओं की आकांक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ स्पेस किड्ज इंडिया के साथ भागीदारी करने का फैसला किया। इस तरह के अनुभवों को मान्यता देते हुए इन्हें और प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि पूरे देश में युवा विज्ञान में रुचि ले सकें। इस प्रकार की प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए नवीन आविष्कारों और वैज्ञानिकों के एक पूल का निर्माण करने में काफी मदद मिलेगी, जो देश को उस प्रौद्योगिकीय क्रांति की तरफ ले जाएंगे, जिसकी झलक पूरी दुनिया में दिखाई दे रही है।
स्पेस किड्ज के सीईओ डॉ. श्रीमाथी केसन ने कहा कि इस समर्थन के लिए हम लक्ष्मी विलास बैंक का आभार प्रकट करते हैं। लक्ष्मी विलास बैंक जैसे प्रमुख संगठनों की प्रतिबद्धता से न सिर्फ हौसला बढ़ता है, बल्कि इससे उन विद्यार्थियों के सपनों को भी पंख लग जाते हैं, जो आसमान की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं।Ó
लक्ष्मी विलास बैंक विभिन्न गतिविधियों जैसे कि शिक्षा, बालिकाओं का विकास, ग्रामीण खेल, वृद्धों के लिए घर का संचालन करने के साथ सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करता हैं।
स्पेस किड्ज इंडिया एक ऐसा संगठन है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला और संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रयोगों को लेकर छात्रों में रुझान पैदा करता है। चेन्नई में मुख्यालय वाले स्पेस किड्ज इंडिया ने युवा वैज्ञानिकों द्वारा अपनी परियोजनाओं का नेतृत्व करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH