नई दिल्ली । लंदन मैटल एक्सचेंज मे सटोरियो की लिवाली से निकिल 435 डॉलर उछलकर 10740 डॉलर प्रति टन हो गयी। स्थानीय अलौह धातु बाजार मे हाजिर माल की कमी होने एवं नीचे वाले भाव मे इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योगो की मांग निकलने से 15 रुपए उछलकर रसियन प्लेट 715/725 रुपए एवं इंको के भाव 18 रुपए बढकर 920 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे। जस्ता भी एलएमई के तेज समाचार आने एवं बड़ी कम्पनियो द्वारा भाव बड़ा दिये जाने से 5 रुपए और उछलकर 219 रुपए हो गया। गौरतलब है कि दो दिनो के अंतराल हाजिर माल की कमी से इसमे 9 रुपए की उल्लेखनीय तेजी आ गयी है। पीतल भी एक रुपया बढकर पुर्जा 265 रुपए एवं हनी 275 रुपए हो गये। कॉपर भी 3 रुपए की बढत पर आरमेचर 380 रुपए एवं पट 375 रुपए बोले गये। सीसा एक रुपया और बढकर खांचा व सख्त 144 रुपए हो गया। कैडमियम रॉड मे भी एक/दो रुपए का इजाफा हो गया। इसकी प्लेट 158 एवं रॉड 157 रुपए बोले गये।(एनएनएस)
निकिल-कॉपर-जस्ता सहित अलौह धातुएं उछली
164
previous post