पाली/निसं। पाली-जालोर-ब्यावर कार डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक एक निजी होटल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नैयोल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पाली, ब्यावर, अजमेर व जालोर के कार बाजार डीलर्स ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नैयोल व राजस्थान कार डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश बंजारा ने संगठन का विस्तार करते हुए पाली के भूपेंद्र गुनपाल को पाली कार बाजार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही चंपालाल नागौरा को उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नैयोल ने जीएसटी में कैसे कारों का लेन-देन करना इनकम टैक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विशाल जैन, शेर खान, अनु तिवारी, हारून, किशोर रावत, सुखदेव रावत समेत कई कार डीलर मौजूद थे।
भूपेंद्र गुनपाल पाली कार बाजार डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोनीत
183
previous post