नई दिल्ली। देश का निर्यात कारोबार अगस्त माह में 6.05 प्रतिशत घटकर 26.13 अरब डालर रह गया। इस दौरान आयात भी एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 13.45 प्रतिशत घटकर 39.58 अरब डालर और व्यापार घाटा भी कम होकर 13.45 अरब डालर रहा।
एक साल पहले अगस्त में व्यापार घाटा 17.92 अरब डालर था। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में जिन क्षेत्रों का निर्यात बढ़ा है उनमें लौह अयस्क, इलेक्ट्रानिक सामान, मसाले और समुद्री उत्पाद शामिल हैं। वहीं इसके विपरीत रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में एक साल पहले के मुकाबले गिरावट रही। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में पेट्रालियम आयात 8.9 प्रतिशत घटकर 10.88 अरब डालर रहा जबकि गैर- पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 15 प्रतिशत कम होकर 28.71 अरब डालर पर आ गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के पांच माह के दौरान कुल निर्यात एक साल पहले की इसी अवधि में हुये निर्यात की तुलना में 1.53 प्रतिशत घटकर 133.54 अरब डालर रहा जबकि कुल आयात 5.68 प्रतिशत घटकर 206.39 अरब डालर का रहा।