नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आई। हालांकि बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और निफ्टी 9900 के करीब पहुंच गया था। लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 31,259 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83 अंक यानि 0.8 फीसदी तक कमजोर होकर 9,754.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी कमजोर होकर 15000 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.5 फीसदी गिरकर 17780 के आसपास बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 15460 के स्तर पर बंद हुआ है।
सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 23,936.5 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.75 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में 1.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईओसी, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा 5.4-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी और आईटीसी 0.9-0.1 फीसदी तक बढक़र बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में अमारा राजा, यूपीएल, अदानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंफ्रा और अजंता फार्मा 4.6-3.8 फीसदी तक लुढक़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में क्रिसिल, कोलगेट, ब्लू डार्ट, सीजी कंज्यूमर और टाटा ग्लोबल 1.5-0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, पार्श्वनाथ, टीआरएफ, जीनस पावर और डायमंड पावर 17.2-6.1 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।
निफ्टी 9754 के स्तर पर बंद, सेंसेक्स 266 अंक लुढक़ा
150