161

नई दिल्ली। लंदन मैटल एक्सचेंज में आज भी सटोरियों की लिवाली से कॉपर 6543 से बढक़र 6586 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचा जिससे यहां भी इसके भाव 3 रुपए और बढक़र आरमेचर 392 रुपए एवं पट 387 रुपए प्रति किलो हो गये। इसके समर्थन मेें पीतल पुर्जा, हनी एवं चादरी देेशी भी एक रुपया तेज बोले गये। निकिल भी एलएमई में 11567 डॉलर से बढक़र 11710 डॉलर प्रति टन हो गयी जिससे यहां इसके भाव 15 रुपए उछलकर रसियन प्लेट के 750/760 रुपए एवं इंको के 25 रुपए की बढ़त पर 980 रुपए प्रति किलो हो गये। टिन इंगट भी 4 रुपए बढक़र 1397 रुपए बिक गया। अन्य अलौह धातुओं में एलएमई के तेज समाचार से मजबूती लिये बाजार बंद हुए।(एनएनएस)
