साप्ताहिक समीक्षा
नई दिल्ली। लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की लिवाली से निकिल 210 डॉलर बढ़ जाने से यहां भी इसके भाव 30 रुपए छलांग लगा गये। कॉपर-पीतल भी भठ्ठिïयों की मांग सेे 6 रुपए किलो बढ़ गये। इसके साथ-साथ टिन इंगट, कैडमियम, सीसा व जस्ता भी तेजी लिये बंद हुए। पिछले कई दिनों से पाइप लाइन में माल न होने से हाजिर लिवाली बनी हुई है। इसे देखते हुए अभी अधिकतर अलौैह धातुओं में और तेजी लग रही है।
आलोच्य सप्ताह यूरोपीयन देशों के सटोरियों की चौतरफा लिवाली चलने से एलएमई में 210 डॉलर बढक़र निकिल के भाव 11770 डॉलर प्रति टन की ऊंचाई पर जा पहुंचे जिससे यहां भी इसके भाव 32 रुपए छलांग लगाकर रसियन प्लेट के 772/782 रुपए प्रति किलो हो गये, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन मुनाफावसूली बिकवाली आने एवं ऊंचे भाव में औद्योगिक मांग सुस्त पड़ जाने से दो रुपए किलो की नरमी आ गयी। ईद-उल-जुहा के चलते भी अधिकतर स्क्रैप में व्यापार घट गया जिससे मंदे को और हवा मिल गयी। इसके अलावा कॉपर भी एलएमई में 6686 से बढक़र 6858 डॉलर प्रति टन हो जाने से यहां उक्त अवधि के अंतराल 6 रुपए बढक़र आरमेचर 405 रुपए एवं पट 400 रुपए हो गये। कलईया भी इसी अनुपात में तेज बोली गयी। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी 5/6 रुपए बढक़र हनी 300 रुपए एवं पुर्जा के भाव 290/291 रुपए पर जा पहुंचे। एनएनएस
