बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
भारत के प्रमुख इंश्योरटेक स्टार्टअप्स में से एक इंश्योरेन्सदेखो ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ‘ट्रैवेल इंश्योरेन्स’ की पेशकश करके हाल ही में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ट्रैवेल इंश्योरेन्स उत्पादों की पेशकश करने के लिये इंश्योरेन्सदेखो ने एचडीएफसी एर्गो, रिलायंस जनरल, केयर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और बजाज आलियांज़ के साथ भागीदारी की है और कंपनी दूसरी बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की प्रक्रिया में है।
यह प्लेटफॉर्म परिवार और अकेले लोगों, कॉर्पोरेट्स और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किये गये ट्रैवेल प्लांस की पेशकश करता है, जिनके दाम 552 रूपये से शुरू होते हैं, यह प्लांस 198 देशों को कवर करते हैं, जोकि नियम और शर्तों के अधीन हैं और अलग-अलग बीमा कंपनियों में यह अलग-अलग हो सकते हैं।चुने गये प्लान के आधार पर यह पॉलिसीज कवरेज की बड़ी रेंज देती हैं। हालांकि, लगभग सभी पॉलिसीज में महत्वपूर्ण कवर्स शामिल हैं, जैसे पासपोर्ट खोना, आकस्मिक मेडिकल खर्च, उड़ान में देरी, चेक-इन के समय का सामान खोना, मेडिकल इवेक्युएशन, आदि।
इंश्योरेन्सदेखो के सह-संस्थापक एवं सीईओ अंकित अग्रवाल ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में भारत के लोग फिर से यात्रा कर रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में सालाना 76 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है, जिसने बीमा प्रदाताओं के लिये बाजार को बड़ा बना दिया है। ट्रैवेल इंश्योरेन्स को डिजिटल माध्यम से काफी तेजी से अपनाया जा रहा है और भारत के 33 प्रतिशत से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय यात्री अभी बीमा को सीधे बीमा कंपनी की वेबसाइट से खरीद रहे हैं। इस प्रकार यह नवाचार और नयेपन के लिये एक आकर्षक सेगमेंट बन जाता है। हम इंश्योरेन्सदेखो को सारे बीमा समाधानों और निवेश के विविधतापूर्ण विकल्पों के लिये एक संपूर्ण ठिकाना बना रहे हैं; और यह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक अनुमान के मुताबिक, 2022 में भारत का ट्रैवेल इंश्योरेन्स मार्केट 892 मिलियन अमेरिकी डॉलर का होगा और 2027 तक इसके 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा होने की संभावना है।
इंश्योरेन्सदेखो ने ट्रैवेल इंश्योरेन्स लॉन्च किया
312