Home » एलन की स्नेहा को परफेक्ट स्कोर, 3 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेन्टाइल

एलन की स्नेहा को परफेक्ट स्कोर, 3 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेन्टाइल

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन जून-2022 का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान की छात्रा स्नेहा पारीक ने परफेक्ट स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। स्नेहा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं तथा आसाम स्टेट टॉप किया है। स्नेहा पिछले दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट है। इसके साथ ही एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स नव्य ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर कर राजस्थान स्टेट टॉप किया है। इसी तरह कुशाग्र श्रीवास्तव ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है और झारखंड टॉप किया है।
डॉ.माहेश्वरी ने बताया कि एलन के नव्य ने राजस्थान, दिव्यांशु मालू ने ओडिशा, सम्यक जैन ने मध्यप्रदेश, अदवई कृष्णा ने महाराष्ट्र, कुशाग्र श्रीवास्तव ने झारखंड, माहित गढीवाला ने गुजरात, अभिनव राजेश श्रीपद ने छत्तीसगढ़, सार्थ सिंगला ने चंडीगढ़, आदित्य अजय ने बिहार, एसपी सिद्धार्थ ने पुड्डुचेरी तथा स्नेहा पारीक ने आसाम टॉप किया है। नेशनल रिजल्ट्स में 1963 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। इसमें 269 स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेन्टाइल, 30 स्टूडेंट्स ने 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसके साथ ही मैथ्स में 23, कैमेस्ट्री में 21, फिजिक्स में 94 स्टूडेंट्स ने सब्जेक्ट वाइज 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। डॉ.माहेश्वरी ने बताया कि जेईई-मेन का पहले अटेम्प्ट जो कि 23 से 29 जून के मध्य 14 पारियों में संपन्न हुआ, जिसमें 24 से 29 जून के मध्य बीई-बीटेक के स्टूडेंट्स 12 पारियों में शामिल हुए। यह परीक्षा देश-विदेश के 588 परीक्षा केन्द्रों व 407 परीक्षा शहरों में हुई। यह परीक्षा 13 भाषाओं में हुई।
जेईई मेन जून सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने बताया कि मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं, यानी सुबह 8 बजे एलन जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रूककर पढ़ाई करती हूं। इससे यह फायदा होता है कि इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लीयर कर लेती हूं। फिर रात्रि में 8 बजे घर लौटती हूं। मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए। पिछले दो साल में जो भी पढ़ाया, वही जेईई मेन में काम आया। इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है। इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई। फैकल्टीज अनुभवी और सपोर्टिव है। अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रेक करने पर है। मैं आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती हूं। एलन की दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। स्नेहा केवीपीवाय स्कॉलर भी है। पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं।
जेईई मेन जून सेशन में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर करने वाले एलन स्टूडेंट कुशाग्र श्रीवास्तव तकनीक के माध्यम से मानवता की सेवा की इच्छा रखता है।
आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के इच्छुक कुशाग्र ने बताया कि तकनीक के माध्यम से लोगों की लाइफ को और अधिक इजीयर बनाने का लक्ष्य है, क्योंकि अभी भी हर क्षेत्र और हर व्यक्ति तक तकनीक की पहुंच और जीवन पर प्रभाव पूरा नहीं आ रहा है। पिछले दो वर्षों से एलन में अध्ययनरत कुशाग्र ने बताया कि रोजाना 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। रोजाना की कोचिंग के बाद रिवीजन, होमवर्क और एनसीईआरटी की सेल्फ स्टडी ही सफलता की कुंजी है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH