153
वाशिंगटन/एजेंसी। अमरीका में नए कर सुधारों की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। व्हाइट हाउस की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के सबसे मजबूत राष्ट्रपति हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने यहां कहा कि मैं जानती हूं कि ट्रंप आर्थिक मुद्दों पर सबसे मजबूत राष्ट्रपति हैं। यही वजह है जब से उन्होंने पदभार संभाला है 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। सैंडर्स ने कहा कि आज बेरोजगारी की दर 16 साल के निचले स्तर पर है। शेयर बाजार सर्वकालिक उच्चस्तर पर है।