काठमांडू। भारत ने नेपाल सरकार को विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं के लिए नेपाल सरकार को 233 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई। इनमें 2015 में आए विशाल भूकंप में बर्बाद हुई सड़कें एवं घरों का पुनर्निर्माण शामिल है। यह फैसला नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की पांचवी बैठक के दौरान लिया गया।
इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शिरकत की। इस अवसर पर नुवाकोट और गोरखा जिलों में घरों के पुनर्निर्माण के लिए 153 करोड़ रुपये का एक चेक दिया गया। ये दोनों जिले भूकंप के वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। इसी तरह भारत ने नेपाल के तराई क्षेत्र में हुलकी मार्ग (पोस्टल रोड) के निर्माण के लिए 80.71 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा। यह राशि भारत की ओर से तराई क्षेत्र में सड़कों को मजबूत बनाने के लिए दी जाने वाली 500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता का हिस्सा थी। जयशंकर और नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप गयावली के सामने नेपाली अधिकारियों को यह चेक सौंपा गया। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण और नेपाल के खाद्य सुरक्षा नियंत्रण विभाग के बीच खाद्य सुरक्षा एवं मानक बरकरार रखने के लिए सहयोग करने के संबंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।