142
ग्रेग विल्फॉर्ड/ एजेंसी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा मंगल ग्रह के वातावरण में ऑक्सिजन बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए साल 2020 में रोवर नाम के मिशन के तहत वैज्ञानिक मंगल पर सूक्ष्मजीव भेजेंगे। उसका इरादा साल 2020 में मंगल पर अपना अगला रोबॉट उतारने का है।
शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि मंगल पर कुछ खाने के बाद सूक्ष्मजीव ऑक्सिजन निकालेंगे। अगर यह प्रयोग कामयाब होता है तो भविष्य में मंगल पर इंसानों के बसने की कल्पना को सच करने की कोशिशों की तरफ यह बड़ा कदम होगा।