287

नई दिल्ली। खुदरा निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए तेजी से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) का रास्ता अपना रहे हैं। अगस्त में सिप के जरिए म्यूचुअल फंड उद्योग ने 7,600 करोड़ रुपए जुटाए।
यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त तक सिप के जरिए 36,760 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। म्यूचुअल फंड उद्योग ने वित्त वर्ष 2017-18 में सिप से 67,000 करोड़ रुपए और इससे पिछले वर्ष 43,900 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए थे। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में सिप के जरिए 7,658 करोड़ रुपए जुटाए गए, जो इससे पिछले महीने से थोड़ा अधिक है। जुलाई में इस मद में 7,554 करोड़ रुपए एकत्र किए गए।
