वाशिंगटन/एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लडऩे के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही जिनमें 14 लोग मारे गये और करीब 100 अन्य घायल हो गये। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है। ट्रंप ने ट्वीट किया किजो भी जरूरी हो, वो करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। अदालतों को हमें हमारे सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए। सख्त होना पड़ेगा। एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं। उन्होंने कहा, कि हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। ट्रंप ने विपक्षी डेमोके्रटिक पार्टी पर विघ्नकारी होने का और देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया कि विघ्नकारी डेमोक्रेट हमारे देश की सुरक्षा को बहुत मुश्किल बना देते हैं।
चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोकना जरूरी : डोनाल्ड ट्रंप
135