नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा का मुनाफा 17.8 फीसदी बढकर 17.6 करोड ̧ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा का मुनाफा 15 करोड ̧ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा की आय 2.3 फीसदी बढकर 429.1 करोड ̧ रुपये पर पहुच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा की आय 419.6 करोड ̧ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा का एबिटडा 25.8 करोड ̧ रुपये से बढकर 26.6 करोड ̧ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही मे मुंजाल शोवा का एबिटडा मार्जिन 6.69 फीसदी से बढकर 6.75 फीसदी रहा है।