158
नई दिल्ली। किराना बाजार में साबुदाना फलाहारी मांग कमजोरे होने के साथ-साथ दक्षिण भारत के सेलम, कोयम्बटूर लाइन में मौसम साफ होने से उत्पादन बढ़ जाने के चलते 200/300 रुपए वहां गिरकर 5200/5300 रुपए रह गया। उसके प्रभाव से यहां भी 500/700 रुपए गिरकर 6500/6800 रुपए क्विँटल भाव रह गये। चिरौंजी भी 20/25 रुपए मांग के अभाव में नीचे आ गयी। हालांकि डिब्बा शाम को तेेज बंद हुआ, तथापि ग्राहकी कमजोर होने एवं मुनाफावसूली बिकवाली आने से यहां 300 रुपए गिरकर जीरा 19500/19600 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। (एनएनएस)