118
उदयपुर/निसं। फैशन स्टार एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में आगामी 16 सितम्बर को मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें तीनों वर्गो में 80 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए 27 अगस्त व 3 सितम्बर को लेकसिटी मॉल में ऑडिशन होंगे। 16 सितम्बर शाम 7 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में होने वाले फैशन शो की मुख्य अतिथि ससुराल सिमर का सीरियल की मुख्य किरदार निभाने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ होगी।ऑडिशन के लिये अशोका बेकरी, सेक्टर 5 फतहपुरा एवं सूरजपोल स्थित सेलिब्रेशन बेकरी तथा लेकसिटी मॉल में फॉर्म उपलब्ध है।