नई दिल्ली। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर भारत में लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी 24 सितंबर को देश में नए मोटोरोला वन पावर को लॉन्च करेगी।
स्मार्टफोन को ढ्ढस्न्र 2018 में पिछले महीने ही बर्लिन में किफायती मोटोरोला वन के साथ लॉन्च किया गया था। रूशह्लशह्म्शद्यड्ड का नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और इसमें समय पर ऐंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगी। मोटो के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड पाई के लिए भी अपडेट मिलने की उम्मीद है। मोटोरोला इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कंपनी ने मोटोरोला वन पावर के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्ट कर दी।
कंपनी ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें मोटोरोला वन पावर की ब्रैंडिंग दिखाई गई है। इसके अलावा कंपनी फोन के नाम वाले हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा, मोटोरोला और गूगल की साझेदारी में बनाया गया
मोटोरोला वन पावर के स्पेसिफिकेशन्स : मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी+ एलसीडी मैक्स विजऩ पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है और फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘मोटोरोला वन पावर’ भारत में 24 सितंबर को होगा लॉन्च
315
previous post