Tuesday, December 9, 2025 |
Home » मोदी विश्वविद्यालय में एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

मोदी विश्वविद्यालय में एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/लक्ष्मणगढ़
सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थ्ति मोदी विश्वविद्यालय में 7 एवं 8 फरवरी को एन सी सी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग का आयोजन 1 राज गल्र्स बीएन जयपुर द्वारा किया गया। मोदी विश्वविद्यालय के सिनियर विंग के 35 कैडेट ने इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार मोदी विश्वविद्यालय की एनसीसी विंग की छात्राओं ने इस ट्रेनिंग सेशन में हथियारों की ट्रेनिंग के साथ मैप रिंडींग, ड्रील हेल्थ और हाइजिन, फिल्ड क्राफ्ट्, बैटल क्राफ्ट् एवं आम्र्ड फोर्सेस के विभिन्न पहलूओं को समझा। छात्राओं को इनफेन्ट्री वेपंस इक्विपमेंट, लीडरशीप और अन्य संबधित विशयों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में मोदी विश्वविद्यालय आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। एक तरफ जहां भारतीय सेना ने बेटियों के लिए अपने दरवाजे खोले वहीं दूसरी तरफ मोदी विश्वविद्यालय एनसीसी के माध्यम से छात्राओं की वर्तमान पीढ़ी को देश सेवा के लिए तैयार कर रही है।
मोदी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा, टेक्नोलॉजी, विधि, मैनेजमेंट, डिजाइन के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में अपने हुनर का लोहा मनवाया है और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज एवं देष को गौरवान्वित कर रही है। एनसीसी की ये जांबाज छात्राएं भी आनवाले दिनों में सेना के विभिन्न पदों की गरिमा को बढ़ाते हुए देश का नाम रौशन करेगी। मोदी विश्वविद्यालय के पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए विश्वस्तरीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करती है फिर बात चाहे खेल कूद की हो या फिर टेक्नोलॉजी की। विश्वविद्यालय छात्राओं के कौशल विकास को खास तवज्ज़़ो देती है ताकि ये छात्राएं अपने भविश्य को बेहतर बनाने के साथ ही समाज और देश को एक नयी दिशा प्रदान कर सके।



You may also like

Leave a Comment