178
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय जल्द ही भारतीय कृषि उत्पादों की वैकि बाजार में पहुंच बनाने के लिए एक नीतिगत ढांचा बनाएगा। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने दी।
प्रभु ने कल ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया है। मंत्रीमंडल फेरबदल के बाद प्रभु को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि भारत के कृषि निर्यात को गति देने के लिए बहुपक्षीय स्तर पर व्यापार प्रतिबंधों को भी हटाए जाने की जरूरत है प्रभु ने कहा, यदि वे किसान कुछ उत्पादित करते हैं तो उनकी पहुंच वैकि बाजार तक होनी चाहिए और उन्हें बेहतर दाम मिलने चाहिए।