Monday, October 14, 2024 |
Home Metro City Special मंत्री खींवसर ने किया पानरवा आर्किडेरियम का लोकार्पण

मंत्री खींवसर ने किया पानरवा आर्किडेरियम का लोकार्पण

by admin@bremedies
0 comments

जयपुर/कासं। वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उदयपुर के फुलवारी की नाल अभयारण्य का दौरा किया और यहां की जैव विविधता, घनी वन संपदा एवं पर्यटन की कृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया। खींवसर ने पानरवा में नवनिर्मित ऑर्किडेरियम का लोकार्पण भी किया। इस ऑर्किडेरियम में स्थानीय वन, उदयपुर संभाग एवं देशभर के उन क्षेत्रों से ऑर्किड्स मंगवाकर स्थापित किए गये हैं जहां की जलवायु यहां से मेल खाती हैं। जीव विज्ञानियों एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह ऑर्किडेरियम काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
खींवसर ने ऑर्किडेरियम पर तैयार ब्रोशर का विमोचन किया और ऑर्किड को शरण देने वाले महुआ के पौधे का रोपण भी किया। पानरवा इको टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवलोकन करते हुए यहां हो रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राहुल भटनागर, वन संरक्षण इंद्रपाल सिंह मथारू, उप वन संरक्षक उत्तर ओपी शर्मा सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH