153
ह्यूस्टन/एजेंसी। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने टेक्सास में चक्रवात हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उन्हें तब तक हर तरह की मदद देने का वादा किया है जब तक यह राज्य पूरी तरह से दोबारा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता।
जानकारी के अनुसार रॉकपोर्ट जाने से पहले कैबिनेट के कई अधिकारियों के साथ पेंस ने कॉर्पस क्रिस्टी में लोगों से मुलाकात की। तूफान से तबाह रॉकपोर्ट चर्च के बाहर जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए पेंस ने कहा कि अमेरिका के लोग आपके साथ हैं।