131
नई दिल्ली। डिब्बे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की मंडियों के मंदे समाचार से यहां भी फिर 35 रुपए टूटकर मैंथा ऑयल 1275, मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड 1430 रुपए एवं फ्लेक के भाव 1380 रुपए किलो रह गये। डीएमओ भी 15 रुपए घटाकर 970 रुपए किलो बोला जा रहा था। जबकि बाढ़ के कारण असम-बंगाल से सप्लाई लाइन टूटने से पैराफिन वैक्स इंडियन 3 रुपए बढ़ाकर 93/94 रुपए किलो कर दियेे गये। माइक्रो वैक्स भी नीचे में 96 रुपए की बजाय 100 रुपए किलो बोला जा रहा था। (एनएनएस)