91
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की चंदौसी, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली, बाराबंकी, बदायूं आदि मंडियों के तेज समाचार पाकर यहां भी 30/40 रुपए की बढ़त लेकर मैंथा ऑयल 1320, मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड 1475, फ्लैक 1415 एवं डीएमओ के भाव 1000 रुपए किलो पर जा पहुंचे। थाइमोल भी पूर्वस्तर पर मजबूत रहा। जबकि ग्राहकी कमजोर होने से अन्य रसायनों में पूर्वस्तर पर व्यापार सुस्त रहा। (एनएनएस)