नई दिल्ली। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया की प्रमुख लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने खास तोहफा दिया है। कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर अपनी लोकप्रिय कार जीएलसी का का सेलिब्रेशन एडिशन जीएलसी 220 डी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 50.86 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने जीएलसी 300 सेलिब्रेशन एडिशन भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 51.25 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि ये दोनों मॉडल पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। कंपनी ने कुछ खास फीचर और डिजाइन में बदलावों के साथ पेश कया है।
लक्जरी कार सेगमेंट में मर्सिडीज को पिछले कुछ वर्षों में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। इस सेगमेंट में ऑडी और बीएमडब्ल्यू लगातार नए मॉडलों के साथ अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं। वहीं जगुआर भी इस सेगमेंट तेजी से कदम बढ़ा रही है।
इसे देखते हुए कंपनी को रणनीति में बदलाव के साथ नए मॉडल उतारने पर फोकस करना पड़ रहा है। जीएलसी 220 डी और जीएलसी 300 में हुए कुछ खास बदलाव की बात करें तो स्पेशल एडिशन में कंपनी ने नया रंग पेश किया है। यह कलर है। डिजाइनो हाईसिंथ रेड, जिसे मर्सिडीज ने अपने बेड़े में शामिल किया है। कार के बाहरी शीशों पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। फ्रंट एयर इनटेक सेक्शन और रियर ट्रिम स्ट्रिप पर क्रोम का इस्तेमाल जर्मन मैप पायलट एसडी कार्ड के साथ मर्सिडी-बेंज का ऑडियो 20 सीडी इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डील इंजन लगे हैं।
मर्सिडीज ने पेश किया ‘जीएलसी 220 डी’ सेलिब्रेशन एडिशन
152