85
जयपुर/कासं। गुलाबी नगरी में फैशन टूर एंड टेलेंट अफेयर के मेगा शो का आयोजन किया गया। मेयर अशोक लाहोटी ने इस मेगा शो का शुभारंभ किया। इस शो में बिग बॉस फेम प्रिया मलिक ने भी शिरकत की। इस मेगा शो में विभिन्न कैटेगिरी में गायन, डांस, अभिनय, मॉडलिंग और क्यूट बेबी का शो हुआ। वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट की एमडी मीना गुप्ता ने बताया कि इस मेगा शो में चयनित बच्चों को बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय, डांस और सिंगिंग का मौका दिया जाएगा।