जयपुर/कासं। रेरा में जेडीए योजनाओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर जेडीए में बैठक आयोजित हुई। जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता मेें आयोजित बैठक में जेडीए उपायुक्तों और नियुक्त कंसलटेंट कंपनी के अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में जेडीसी ने संबंधित उपायुक्तों को रजिस्ट्रेशन योग्य चालू और नई योजनाओं की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इससे जेडीए द्वारा 31 अगस्त तक रेरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया जा सके। बैठक में जेडीए के संपत्ति निस्तारण नियमों में रेरा के प्रावधानों के अनुसार संशोधन एवं समायोजन का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देंश दिए गए। बैठक में जेडीए सचिव एच. गुईटे, निदेशक वित्त ब्रजेश शर्मा, संबंधित उपायुक्त सहित कंसलटेंट कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
रेरा में जेडीए योजनाओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर बैठक आयोजित
170
previous post