जयपुर/कासं।। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को प्रात: जेएमए सभागार में एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा प्रारम्भ की गई वाई फाई सेवा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला, सांसद रामचरण बोहरा, मेयर अशोक लाहौटी, विधायक सुरेंद्र पारीक व जगदीश मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सराफ ने कहा कि उत्तर भारत के सबसे बड़े एस.एम.एस. हॉस्पिटल में वाई-फाई सेवा शुरू होने से चिकित्सा कर्मियों के साथ मरीजों व उनके परिजनों को भी सुविधा मिलेगी। इससे ट्रोमा सहित मेडिकल कॉलेज भी वाई-फाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम के सपने के अनुरूप डिजिटल क्रांति से आमजन को लाभ मिलेगा।
