नई दिल्ली। देश का प्रमुख जिंस बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (एमसीएक्स) प्लेटफार्म पर कारोबार तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सोमवार शाम करीब 35 मिनट के लिये रूक गया।
एमसीएक्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘एमसीएक्स ने आज शाम 6.36 पर कारोबार प्रणाली में समस्या पायी। सभी हार्डवेयर, साफ्टवेयर और नेटवर्क की जांच-परख करने के बाद कारोबार प्रणाली दोबारा से शुरू करने का निर्णय किया।’’ कंपनी के अनुसार सदस्यों को शाम 7.15 पर दोबारा से लॉगइन करने को कहा गया।
बता दें एमसीएक्स फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लि. (एफटीआईएल) द्वारा स्थापित डिम्युच्युलाइज्ड एक्सचेंज है, जो पूरे भारत में कमोडिटी वायदा व्यापार के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्लियरिंग एवं निपटान परिचालन की सुविधा प्रदान करती है। इसे भारत सरकार से स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त है। एमसीएक्स अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न सेगमेंट्स में सराफा (बुलियन), लौह एवं अलौह धातुएं और कई कृषि जिंसों में 40 से अधिक कमोडिटीज ऑफर करता है। ट्रेडिंग किए गए वायदा कांट्रेक्ट्स की संख्या के मामले में एक्सचेंज विश्व में चांदी का सबसे बडा़, सोना, तांबा और नैचुरल गैस में दूसरा सबसे बड़ा और क्रूड तेल वायदा में तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज है।
तकनीकी गड़बड़ी के कारण MCX पर 35 मिनट के लिए रुका कारोबार
143
previous post