जयपुर/कासं। मेयो कॉलेज अजमेर के एल्युमनाई गोल्फर 26 अगस्त को देशभर से ‘मेयो गोल्फ कार्निवल’ में शामिल होने के लिए जयपुर आएंगे। मेयो एल्युमनाई एसोसिएशन के जयपुर चैप्टर द्वारा इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर चैप्टर के प्रेसीडेंट जगदीप सिंह ने बताया कि रामबाग गोल्फ क्लब में होने वाले इस प्रतिष्ठित इवेंट में 60 से अधिक गोल्फर भाग लेंगे। टूर्नामेंट में मेयो कॉलेज, अजमेर तथा मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल के तीन-तीन गोल्फर स्टूडेंट के अतिरिक्त इनके प्रिंसिपल्स को भी आमंत्रित किया गया है। सिंह ने बताया कि इनके साथ ही गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों एवं सीनियर एल्युमनाई मेम्बर्स को भी आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त की शाम को एसएमएस कन्वेंशन सेंटर (होटल रामबाग पैलेस) में मेयो गोल्फ बॉल भी आयोजित किया जाएगा। इसमें दोनों स्कूलों के सभी एल्युमनाई मेम्बर्स के साथ-साथ स्कूल में वर्तमान में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी शामिल हो सकेंगे। मेयो कॉलेज राजस्थान के अजमेर शहर में छात्रों का एक रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल है।
‘मेयो गोल्फ कार्निवल’ का आयोजन 26 को
171