Wednesday, March 19, 2025 |
Home » मसेराती ग्रैन टूरिस्मो 2018 भारत में हुई लॉन्च

मसेराती ग्रैन टूरिस्मो 2018 भारत में हुई लॉन्च

by admin@bremedies
0 comments

 

नई दिल्ली। दुनियाभर में तेज रफ्तार लग्जरी कारों के लिए मशहूर ब्रांड मसेराती ने भारत में अपनी 2018 मॉडल ग्रैन टूरिस्मो लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.25 करोड रुपए रखी गई है। 2018 मसेराती ग्रैन टूरिस्मो कंपनी की लेटेस्ट कार है और इसे आईकॉनिक डिजाइन हाउस पिनइंफरीना ने डिजाइन किया है। कार का वैश्विक डेब्यू पिछले साल हुए गुडवुड फेस्टिवल में किया गया था। मसेराती ग्रैन टूरिस्मो की डिजाइन में हुए सबसे बडे बदलावों में कार के अगले हिस्से में लगाई गई शार्क-नोस हेक्सागोनल ग्रिल है जो अल्फाइरी कॉन्सेप्ट से प्रेरित होकर लगाई गई है। कार के निचले हिस्से में नए एयर डक्ट्स लगाए गए हैं जो कार के एयरोडायनामिक्स को 0.32 प्रतिशत बेहतर बनाते हैं।

मसेराती ने नई 2018 ग्रैन टूरिस्मो के साइड में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं कार के पिछले हिस्से में बेहतर स्टाइल का बंपर लगाया गया है। इसके अलावा कार के लिप स्पॉइलर और डुअल एग्जहॉस्ट पाइप को कार्बन फाइबर से फिनिश किया गया है।

इसमें नया 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ मिरर लिंक सपोर्ट करता है। ,

कार की सीट्स भी बेहतरीन क्वालिटी की हैं और केबिन के पिछले हिस्से में कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। मसेराती ग्रैन टूरिस्मो के सेंट्रल कंसोल को भी कार्बन फाइबर फिनिश मिला है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH