बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। थाणे आधारित ‘Mason Infratech Limited’ नई और पुनर्विकास परियोजनाओं सहित आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनों के लिए निर्माण सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 26 जून को बंद होगा 2020 में निगमित, मेसन इंफ्राटेक लिमिटेड एक रियल एस्टेट निर्माण कंपनी है जो नई और पुनर्विकास परियोजनाओं सहित आवासीय और वाणिज्यिक दोनों भवनों के लिए निर्माण सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी आवासीय, कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक भवनों के लिए व्यापक निर्माण सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में काम करती है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 3.85 करोड़ रुपए एवं 0.07 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ ,वित्त वर्ष 2022 में 30.10 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.52 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कुल राजस्व 64.05 करोड़ रुपए एवं 3.37 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी ने 56.90 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.09 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 8.94 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 की 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी की कुल असेट्स 61.66 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 15.41 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 5.41 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 14.45 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘Mason Infratech Limited’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 26 जून 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 47,60,000 शेयर 62 से 64 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 30.46 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
