नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय सेडान सिआज को नए अंदाज में पेश किया है। कंपनी ने सिआज सी-सेगमेंट को स्पोर्टी लुक के साथ उतारा है। इस नई कार को सिआज एस नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल वर्जन में उतारा है। कंपनी ने नई सिआज एस में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। वहीं इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कार में स्पोर्टी बॉडी किट, प्रिमियम इंटीरियर और बड़ा ट्रंक-लिड स्पॉइलर लगाया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जि़क्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स विंग) आर. एस. कलसी ने बताया कि, सिआज मारुति की सफलतम कारों में से एक है।
सिआज एस को टॉप वेरिएंट अल्फा ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसमें वो सारे फीचर्स दिए हैं जो इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कू्रज़ कंट्रोल भी दिया गया है। सियाज एस में स्टाइलिश ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। साथ ही लैदर की सीटें और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग्स, फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशन, एबीएस, ईबीडी और आईसोफिक्स भी दिए गए हैं।
सिआज के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की सिआज वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। अपडेटेड सिडान में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 91 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
मारुति ने लॉन्च किया सियाज का नया स्पोर्टी मॉडल
165
previous post