नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ऑटो कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपनी गाडिय़ों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति अपने कई मॉडल्स पर 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। पैसा खबर इंडिया टीवी ने खुद मारूति के दिल्ली स्थित शोरूम्स से यह जानकारी हासिल की है।
मारुति की गाडिय़ों पर ऑफर:दिल्ली के पटपडग़ंज स्थित मारुति के बग्गा लिंक शोरूम से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी वेगनआर पर 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, इसके अलावा ऑल्टो 800 पर भी 35,000 रुपए और ऑल्टो के 10 पर 27,000 रुपए तक का डिस्काउंट है। मिली जानकारी के मुताबिक यह डिस्काउंट इस महीने चलता रहेगा।
हुंडई दे रही है डिस्काउंट: मारुति के अलावा हुंडई की गाडय़ों पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। दिल्ली के मदर डेयरी के पास स्थित में हुंडई के शोरूम सनराइज हुंडई से मिली जानकारी के मुताबिक आई-10 ग्रांड में एस्टा को छोड़ बाकी सभी मॉडल पर भारी डिस्काउंट है, 50000 रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपए एक्सचेंज ऑफर और साथ में एक्सचेंज होने वाली गाड़ी की कीमत के बराबर छूट दी जाएगी। मिलाकर यह डिस्काउंट 1 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। आई-20 मॉडल पर 20,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर के साथ एक्सचेंज की जाने वाली गाड़ी की कीमत के बराबर छूट दी जा रही है। सनराइड हुंडई के मुताबिक 20 सितंबर तक ये ऑफर है।
मारुति 35,000 और हुंडई दे रही है 50,000 रुपए की छूट
163
previous post