पाली/निसं। महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी सुमेरपुर में ई-ऑक्सन के विरोध में मंडी में लगातार 13 वें दिन भी कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं हुई और पूरी तरह मण्डी बंद रही। मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर ई-ऑक्सन (बोली) से माल बेचने का नया नियम लागू करने के विरोध में व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकाल के व्यापार बंद है। वहीं सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से व ई-ऑक्सन के विरोध में व्यापार संघ अध्यक्ष सहित चार व्यापारी सामूहिक रूप से मंडी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे। व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव भंवर देवडा, सदस्य छगनलाल व सांकलाराम देवासी सोमवार से मंडी परिसर में ई-ऑक्सन बोली का विरोध जताते हुए भूख हड़ताल पर बैठकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्य सचेतक स्थानीय विधायक मदन राठौड़ से मुलाकात की। राठौड़ उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं समाधान के लिये मंडी में आकर मिलने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
