165
नई दिल्ली। सरकार की कुल देनदारियां मार्च, 2019 के अंत तक इससे पिछली तिमाही की तुलना में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 84.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। वित्त मंत्रालय की यह जानकारी दी गई।
दिसंबर, 2018 के अंत तक कुल देनदारियां 83.40 लाख करोड़ रुपये थीं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2019 के अंत तक कुल देनदारियां (लोक खाते के तहत शामिल देनदारियों सहित) बढ़कर 84,68,086 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो दिसंबर, 2018 के अंत तक 83,40,027 करोड़ रुपये थीं। मार्च, 2019 तक कुल बकाया देनदारियों में लोक ऋण का हिस्सा 89.5 प्रतिशत था। लोक ऋण प्रबंधन पर तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 28.27 प्रतिशत बकाया दिनांकित प्रतिभूतियों की बची परिपक्वता अवधि पांच साल से कम की थी।