जयपुर/कासं। नवगठित राजस्थान कंप्यूटराइज्ड एम्ब्रायडरी एसोसिएशन की प्रथम आमसभा में रेडिमेड कुर्ती व्यवसायी और रामाज कुर्ती के सीईओ महावीर टेलर को अध्यक्ष, सत्येन्द्र गुप्ता को सचिव और रामदेव जाट को उपाध्यक्ष तथा महेश जखोटिया को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुये।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर टेलर ने बताया कि राजस्थान में दो हजार से अधिक इकाईयां इस उद्योग में कार्यरत हैं। जिनमें लगभग दस हजार कामगारों को रोजगार मिल हुआ है।
सचिव सत्येन्द्र गुप्ता ने बताया कि अभी तक यह उद्योग असंगठित रुप से कार्यरत था जिसकी वजह से इस उद्योग की प्रगति अपेक्षाकृत कमजोर थी। जिसको अब एसोसिएशन के गठन से बल मिलेगा।
