Home कमोडिटी कनाडा में मटर की लोडिंग पिछले एक पखवाड़े में घटी

कनाडा में मटर की लोडिंग पिछले एक पखवाड़े में घटी

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। कनाडा में मटर की लोडिंग पिछले एक पखवाड़े में घट गयी है, लेकिन रोमानिया के चले हुए मटर 53000 टन के करीब मुम्बई बंदरगाह पर लग जाने से चलते हुए बाजार को फिर विराम लग गया। अभी एक स्टीमर और रास्ते में बताया जा रहा है। इसे देखते हुए निकट भविष्य में तेजी नहीं लग रही है। अब आगे सितम्बर-अक्तूबर शिपमेंट पर तेजी-मंदी निर्भर करेगी।
मटर के स्टीमर कनाडा से चले हुए पिछले महीने एक लाख टन के करीब लग गये थे। इसके अलावा गत चार दिन के अंतराल दो स्टीमर रोमानिया से चले हुए पीली मटर के मुम्बई बंदरगाहों पर 27 व 31 अगस्त यानि आज लग गये। जिससे 30 रुपए घटकर मुम्बई में 2201 रुपए प्रति क्विंटल हाजिर में भाव रह गये। गौरतलब है कि एक पखवाड़े पहले 2281/2301 रुपए का व्यापार हो गया था। चालू माह के अंतराल कनाडा व रोमानिया दोनों के देशों के कंटेनर आ जाने व दाल तथा मटर की चालानी मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से फिर से बाजार नीचे आ गये हैं। कल हाजिर में यहां थोक कंटेनर 2511 रुपए में व्यापार हुआ था, जो आज 2490 रुपए मांग रहे थे। गौरतलब है कि देसी चना, काबली चना, तुअर, उड़द, मंूग, मसूर सबमें एकतरफा बाजार आज टूटने से मटर की बिक्री भी ठंडी पड़ गयी है। एनएनएस

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH