नई दिल्ली। दूसरी पीकिंग की छोटी इलायची की आवक धीरे-धीरे बढऩे लगी है। इसके बाद भी नीलामियों में छोटी इलायची की औसत नीलामी कीमत तुलनात्मक रुप से ऊंची बनी हुई है क्योंकि निर्यातकों की लिवाली का मजबूत समर्थन बना हुआ है। आगामी समय में छोटी इलायची की तेजी पर ब्रेक लग सकता है।
केरल के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में अब दूसरी पीकिंग की छोटी इलायची की आवक धीरे-धीरे बढऩे लगी है। इसकी आवक का दबाव बनने में अभी कुछ और समय लगने के अनुमान व्यक्त किए जा रहे हैं। दूसरी पीकिंग के मालों की आवक सुधरने के कारण वंदनमेडू ग्रीन गोल्ड कार्डमम प्रॉड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नीलामी में आवक बढक़र 67,719 किलोग्राम की हुई। दिसावरों, स्टॉकिस्टों और निर्यातकों की लिवाली का मजबूत समर्थन बना होने से छोटी इलायची की औसत नीलामी कीमत बढ़ुकर 1142.83 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एक सप्ताह पूर्व यह कीमत 1101.49 रुपए थी। नीलामियों मेें आई इस तेजी के बाद भी स्थानीय थोक किराना बाजार में छोटी इलायची सेमी बोल्ड 970/980 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही बनी रही। केरल में हाल ही में वर्षा का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। उधर, अंतर्राष्टï्रीय बाजार मेें भारतीय छोटी इलायची पिछले कुछ समय से 20.50 डॉलर प्रति किलोग्राम पर बनी होने की सूचनाएं आ रही हैं। अंतर्राष्टï्रीय कीमत आकर्षक बनी होने के कारण निर्यातकों की सक्रियता भी अच्छी बनी होने की जानकारी मिल रही है। इधर, कीमत तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के कारण घरेलू बाजारों में छोटी इलायची का उठाव सुस्त बना हुआ है। चालू सीजन के दौरान छोटी इलायची के उत्पादन में कोई उल्लेखनीय बदलाव होने के आसार कम ही हैं। आगामी दिनों में छोटी इलायची तेज होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एनएनएस
लिवली का मजबूत समर्थन बनने से छोटी इलायची में तेजी के आसार नहीं
164
previous post