नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया था।
कीमत और फीचर्स: मारुति ने स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) रखी है। स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन इसके बेस वेरियंट रुङ्गद्ब और रुष्ठद्ब पर उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया है यानी बिना कीमत में इजाफा किये कंपनी ने इसमें फीचर्स को शामिल किया है। लिमिटेड एडिशन में अब दो स्पीकर्स के साथ ह्यद्बठ्ठद्दद्यद्ग-स्रद्बठ्ठ ब्लूटूथ स्टीरियो और ब्लैक पेंटेड वील कैप शामिल है। इतना ही नहीं इसमें फ्रंट पावर विंडो, एबीएस, ड्यूट फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है।
इंजन: बात इंजन की करें तो कंपनी ने स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन के इंजन में किसी भी तरफ का कोई बदलाव नहीं किया है। स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया मिलेगा जो 82 ड्ढद्धश्च की पावर देता है। दोनों ही मॉडल में 5 स्पीड मैन्युअल गियर लगे हैं। स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई की स्विफ्ट और फोर्ड की फिगो से होगा।
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन भारत में किया लॉन्च
171
previous post