131

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। Le Merite Exports Ltd को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट्स की ओर से थ्री स्टार एक्सपोर्ट हाउस (एमएसएमई) – गोल्ड (वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए) श्रेणी में निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार के 9वें सेट से सम्मानित किया गया है। संगठन (एफआईईओ) ने 22 जून, 2024 को आयोजित एक पुरस्कार समारोह में कंपनी के चेयरमैन
यू. एस. लाठ व एमडी और सीएफओ अभिषेक लाठ को पुरस्कार दिया। इसके अलावा यार्न एक्सपोर्ट्स की अध्यक्ष नमिता नायर ने महिला उद्यमी – एमएसएमई (वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए) की श्रेणी में भी सम्मानित किया।
