Thursday, July 10, 2025 |
Home » पैराशूट ने बनाया अभिनेत्री कृति सेनन और नुपूर सेनन को ब्रांड एंबेसडर

पैराशूट ने बनाया अभिनेत्री कृति सेनन और नुपूर सेनन को ब्रांड एंबेसडर

by admin@bremedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/चंडीगढ़। पैराशूट एडवांस्ड ने अभिनेत्री कृति सेनन और उनकी बहन नुपूर सेनन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है और उन्हें इस ऑयल के साथ अपना ‘गहरा लव’ व्यक्त करने का मौका दिया है।इन दोनों बहनों का प्यार पैराशूट एडवांस्ड के नए ‘शैम्पू की तैयारी कैम्पेन के दौरान काफी खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया है। पैराशूट एडवांस्ड कोकोनट हेयर ऑयल के साथ कुछ आवश्यक ‘शैम्पू की तैयारी’ में शामिल होना महत्वपूर्ण है। पैराशूट एडवांस बालों को गहरा पोषण प्रदान करता है और उन्हें खराब होने से बचाता है।



You may also like

Leave a Comment