112
उदयपुर/निसं। वेदान्ता इवेन्ट्स एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 सितम्बर को बच्चों का लक्जरी फैशन शो किड्स रन वे आयोजित किया जाएगा। राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया किड्स रन वे बच्चों का फैशन शो आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह का फैशन शो अब तक सफलतापूर्वक इंदौर, जयपुर, उज्जैन व सूरत में आयोजित किया जा चुका है। बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिये यह एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है।