142
बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। जयपुर ज्वेलरी शो (जेजेएस) 2018 के पोस्टर का विमोचन केंद्रीय कपड़ा मंत्री, स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा जयपुर में किया गया। इस अवसर पर जेजेएस ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। एमरल्ड एवं डायमंड ज्वैलरी सेट से सुसज्जित यह पोस्टर ‘रिफ्लेक्शन ऑफ रॉयल्टी एंड क्रिएटिविटी‘ थीम पर आधारित है। कपड़ा मंत्री ने जेजेएस की सफलता की कामना की। जेजेएस का 15वां संस्करण 21 से 24 दिसंबर को जेईसीसी में आयोजित किया जाएगा। ‘दिसंबर शो‘ के नाम से लोकप्रिय ‘जेजेएस‘ के पोस्टर एवं थीम वर्तमान परिदृश्य में ज्वैलरी ट्रेंड्स को प्रदर्शित करते हैं। जेजेएस की थीम ज्वैलरी सेक्टर में आगामी वर्ष के उभरते फैशन रूझान को भी दर्शाती है।