Friday, April 18, 2025 |
Home » विश्व बैंक की एमडी और सीएफओ बनीं भारत की अंशुला कांत

विश्व बैंक की एमडी और सीएफओ बनीं भारत की अंशुला कांत

by Business Remedies
0 comments

 

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  की एमडी अंशुला कांत को विश्व बैंक ने अहम जिम्मेदारी दी। उन्हें विश्व बैंक का एमडी और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। वल्र्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड माल्पास ने यह जानकारी दी। अंशुला कांत फाइनेंशियल और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी।

प्रेसिडेंट माल्पास ने बताया, मैं बेहद खुशी के साथ अंशुला कांत को वल्र्ड बैंक की एमडी और सीएफओ नियुक्त कर रहा हूं। अंशुला को फाइनेंस, बैंकिंग में 35 साल का अनुभव है। उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीएफओ के तौर पर तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए जाना जाता है। वे लीडरशिप की चुनौतियों का सामना करने में निपुण हैं। वे रिस्क, ट्रेजरी, फंडिंग जैसे ऑपरेशन संभालेंगी।

ंशुला कांत को वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सीएफओ के तौर पर उन्होंने बेहतर योगदान दिया है। यही नहीं बैंकिंग सेवा में उन्हें तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि अंशुला कांत ने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुएट की हैं और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं। उन्होंने साल 1983 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (क्कह्र) के रूप में स्क्चढ्ढ में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। उन्होंने बैंक के विभिन्न विभागों में काम किया है और बैंक की रैंकिंग को आगे बढ़ाया है। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने बैंक की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों और जोखिम में भी कार्यों को अच्छे से संभाला है।

एसबीआई के सीएफओ के रूप में, कांत ने 38 बिलियन अमरीकी डॉलर का राजस्व और 500 बिलियन अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति का प्रबंधन किया। विश्व बैंक ने कहा कि वह सितंबर 2018 से प्रबंध निदेशक और बोर्ड की सदस्य हैं।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH